Menu
blogid : 14090 postid : 24

जिम्मेवारी: लड़का बनाम लड़की

मैं-- मालिन मन-बगिया की
मैं-- मालिन मन-बगिया की
  • 29 Posts
  • 13 Comments

हम कुछ वर्षों से यह देख रहे हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ज्यादतर लड़कियां टॉप कर रही हैं, मेरिट लिस्ट में भी अधिकाधिक लड़कियों के नाम होते हैं | आखिर इस सुखद बदलाव के पीछे क्या कारण हैं ? क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि वे कौन से कारक हैं जो लड़कियों को कुछ ऊँचा हासिल कर लेने का हौसला दे रहे हैं ? आईये हम अपने अनुभवों के आधार पर आपको बताते हैं इस बारे में |

सदियों से घर की चारदीवारियों में कैद लड़की के लिए पढाई ही एकमात्र जरिया है खुली हवा में सांस लेने का | जब वह यूनिफार्म में विद्यालय जाती है तो उसका आत्मविश्वास देखते ही बनता है | क्लास में टॉप करने पर सगे-सम्बन्धियों से मिल रही शाबासी ही उसके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होती | वैसे भी दिनभर घर के काम करके उसे इतना आदर नहीं मिल सकता था कि वह पारिवारिक फैसलों में अपनी राय भी रख सके |
आज पढाई लड़कियों के लिए अत्यंत जरुरी हो गया है ताकि उनमें अपने स्वप्न को जी सकने का सामर्थ्य हो | उनके लिए नौकरी करना लड़कों से भी ज्यादा आवश्यक है ताकि दहेज़ के लिए जिन्दा न जला दी जाएँ, ससुराल में बात-बात पर घर से निकाले जाने की धमकी न सुननी पड़े |

लड़कों का क्या है, पढ़ें या न पढ़ें बाप-दादा की बनायी संपत्ति देखकर शादी हो जायेगी और मुहमांगा दहेज़ भी मिल ही जायेगा | वहीँ अगर लड़की कितनी भी गुणी हो, सीधे-सादे परिवार से ताल्लुक रखती हो परन्तु इमानदारी से जीवनयापन कर रहा उसका बाप दहेज़ लोभियों की लिप्सा को तृप्त करने में असमर्थ हो और लड़की की उम्र 27-28 से ज्यादा हो रही हो तो राह चलते भी उसे लोगों के ताने सुनने को मिल जाते हैं | शादी में हो रही देरी के कारणों की पड़ताल करते समय वे उसके चरित्र पर भी संदेह करने में संकोच नहीं करते | दूसरी ओर यदि कोई अविवाहित युवती 40 की हो और पीएचडी कर रही हो तो उसे इन कटु अनुभवों से नहीं गुजरना पड़ता |

आज की लड़की को यह भी पता है की यदि वह अच्छे अंकों से न उत्तीर्ण हो तो आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देकर कब उसकी पढाई रुकवा के शादी कर दी जाए कुछ निश्चित नहीं | सो मुझे लगता है कि लड़कों से ज्यादा लड़कियों पर पढाई करने, अच्छे नंबर लाने और नौकरी करने का दबाव होता है | उनपर दोहरी जिम्मेवारी होती है : एक तो लोगों की अनकही उम्मीदों पर खरा उतरने की और दूसरी परिवार को मानसिक संबल प्रदान करने की |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply